*कार्यशाला का शुभारंभ केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री अखिल कुमार मिश्रा तथा आमंत्रित अतिथियों / विशेषज्ञों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया*
*उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंजीकृत दलों के लिए अति आवश्यक* : श्री अखिल कुमार मिश्रा, अपर महानिदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो व पत्र सूचना कार्यालय, रांची
*उन्मुखीकरण कार्यशाला पंजीकृत दलों के लिए प्रदर्शन व परामर्श का अवसर* : डॉ सुशील कुमार ‘अंकन’, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य व थिएटर/ सिनेमा के सुप्रसिद्ध कलाकार व विशेषज्ञ, रांची
*सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कलाकारों की अहम भूमिका* : डॉ पूनम धान, सहायक प्राध्यापक (संगीत), रांची महिला / विमेन्स कॉलेज, रांची
*कार्यक्रम के प्रारंभ में सामूहिक “स्वच्छता शपथ” लिया गया*
*रांची*: आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रांची के *आड्रे हाउस* में निजी पंजीकृत दलों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ श्री अखिल कुमार मिश्रा, अपर महानिदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं पत्र सूचना कार्यालय, रांची ; पत्र सूचना कार्यालय के संयुक्त निदेशक श्री अब्दुल हमीद; रांची विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य व प्रसिद्ध थिएटर व फिल्म पर्सनालिटी डॉ सुशील कुमार ‘अंकन’ ; रांची विमेन्स कॉलेज की संगीत की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूनम धान व स्थानीय लोकगीत व नृत्य के प्रसिद्ध कलाकार श्री सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया। श्री शाहिद रहमान, कार्यालय प्रमुख, केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा अतिथियों व कलाकारों का स्वागत किया गया ।
कार्यशाला के प्रारंभ में सामूहिक तौर पर स्वच्छता शपथ लिया गया।
कार्यशाला के शुभारंभ उपरांत पंजीकृत दलों द्वारा एक – एक कर नाटक /गीत / नृत्य का प्रस्तुतीकरण भारत सरकार के विभिन्न लोक जनकल्याणकारी योजनाओं पर दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वच्छता अभियान , टीकाकरण आदि शामिल है।
मंच पर उपस्थित विशेषज्ञ अतिथियों ने प्रस्तुतीकरण को देखा और साथ ही साथ परामर्श एवं मार्गदर्शन दिया जिसमें श्री अखिल कुमार मिश्रा, अपर महानिदेशक ने कहा कि आज के दौर में भी कलाकारों
की अहम भूमिका है और इनके मध्य से लगातार जन – जन तक जागरूकता फैलाने का कार्य सुंदर व सशक्त रूप हो रहा है।
डॉक्टर पूनम धान , रांची विमेन्स कॉलेज की संगीत की सहायक प्राध्यापिका ने कहा कि कलाकारों के कारण ही आज सुदूर क्षेत्रों में भी सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है । उन्होंने कलाकारों को सुझाव दिया कि जनता को जनता की भाषा में व पारंपरिक वेशभूषा में लोगों तक संदेश पहुंचाया जाए ।
रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व प्रसिद्ध थिएटर / सिनेमा विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार ‘अंकन’ ने कहा कि प्रदर्शन व परामर्श का यह आयोजन सफल रहा।
कलाकारों के सुंदर प्रस्तुतीकरण कि प्रशंसा करते हुए डॉ सुशील कुमार ‘अंकन’ ने छोटी-छोटी कमियों को दूर करने का सुझाव व मार्गदर्शन दिया । कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कलाकारों को भारत सरकार व जनता के बीच ब्रिज कहा।
स्थानीय गीत एवं नृत्य के कलाकार श्री सुनील कुमार जो गणतंत्र दिवस समारोहों में झारखंड दल का नेतृत्व करते रहते हैं ने कलाकारों का मनोबल बढ़ाया तथा सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया।
अंत में कार्यशाला के समापन के अवसर पर श्री गौरव कुमार पुष्कर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, डाल्टनगंज ने सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों व कार्यशाला में भाग लेने वाले कलाकारों का धन्यवाद अदा किया व आने वाले दिनों में विभाग द्वारा आयोजित जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में दूरदर्शन के समाचार संपादक श्री दिवाकर व आकाशवाणी की न्यूज़-हेड श्रीमती शिल्पी व केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।