दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसपी रिशमा रामेशन के निर्देश पर शुक्रवार की शाम सार्जेंट मेजर आशीष मोमित कुजूर, शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार जिला मुख्यालय में पुलिस द्वारा दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई। इस दौरान शाति सौहार्द के बीच त्योहार मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च थाना रोड़, पंचमुहान, सतार सिंह चौक, मुस्लिम नगर, कन्नीराम चौक, धोबी मोहल्ला, छ: मुहान समेत पूरे बाजार क्षेत्र के हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए वापस शहर थाना पहुंची। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। मौके पर सार्जेंट विमल कुमार, सार्जेंट मेरी खलखो, पुलिस निरीक्षक कमलेश कुमार, एसआई ऋषिकेश राय, राजेश लोहरा, जितेंद्र कुमार, महावीर एक्वा, टिओपी एक प्रभारी रेवा शंकर राणा, ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिंह, एएसआई जैनेंद्र कुमार पांडे, अनिल कुमार शिव कुमार, शमाल अहमद आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025 के लिए झारखंड के डॉ बीरेन्द्र महतो का चयनरांची : झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला व नागपुरी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टीआरएल संकाय, रांची विश्वविद्यालय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो का चयन “डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025” के लिए किया गया है. फतेहाबाद, आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को इस सम्मान से डॉ महतो को सम्मानित किया जायेगा.डॉ महतो ने बताया कि बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.