*_इस मौके पर पेंटाकॉस्टेल हॉलीनेस चर्च सोसाइटी ने 17- 19 अक्टूबर तक बेथेग्राम, जंगलपुरा , गिरिडीह में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पेंटाकॉस्टेल हॉलीनेस चर्च सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट बिशप अनिल रेवेन, रेवेन जेसन मार्की और रेवेन आलोक कच्छप शामिल थे।