राष्ट्रीय डाक सप्ताह के पहले दिन वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदय भान सिंह द्वारा रांची नगर निगम के सफाई कर्मियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मनित किया गया l उपहार और सम्मान पाकर सफाई कर्मी काफी खुश थे उन्हें अपना उत्साह भी लोगों के साथ साझा किया l कार्यक्रम का आयोजन रांची जीपीओ के बेसमेंट हॉल में किया गया था l इस कार्यक्रम में उन सफाई कर्मियों को शामिल किया गया जो डाक विभाग की साफ सफाई में अपना योगदान देते रहे हैं l मौके पर डाक विभाग से ऊपडाक अधीक्षक राजीव रंजन, वरिष्ठ डाकपाल और डाककर्मी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025 के लिए झारखंड के डॉ बीरेन्द्र महतो का चयनरांची : झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला व नागपुरी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टीआरएल संकाय, रांची विश्वविद्यालय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो का चयन “डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025” के लिए किया गया है. फतेहाबाद, आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को इस सम्मान से डॉ महतो को सम्मानित किया जायेगा.डॉ महतो ने बताया कि बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.