रांची: मोराहबादी स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल की कक्षा यूकेजी में पढ़ने वाली रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत सुधीर मंडल की छह साल की जानी मानी नन्ही कलाकार हर्षिका आज किसी नाम की मोहताज नहीं है! आए दिनों नेशनल लेवल पर हर्षिका कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं, SKRIS NATIONAL CONTEST का मुख्य विनर पुरस्कार काफी लंबे समय के बाद आज हर्षिका को प्राप्त हुआ।





गौरतलब हो कि इसी कड़ी में पूर्व की नेशनल लेवल कॉन्टेस्ट की आज पुरस्कार प्राप्त होते ही काफी खुशी जाहिर की साथ ही हर्षिका ने बताया कि मुझे कंपीटिशन में भाग लेना, पापा के साथ घूमना , पढ़ाई करना और खूब सारा टॉफी का कलेक्शन करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। वहीं आज के प्राप्त पुरुस्कार के बाद हर्षिका के चाहने वालों ने ढेरों बधाई, मंगलकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025 के लिए झारखंड के डॉ बीरेन्द्र महतो का चयनरांची : झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला व नागपुरी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टीआरएल संकाय, रांची विश्वविद्यालय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो का चयन “डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025” के लिए किया गया है. फतेहाबाद, आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को इस सम्मान से डॉ महतो को सम्मानित किया जायेगा.डॉ महतो ने बताया कि बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.