भारत के सबसे प्रतिष्ठित व विश्वसनीय प्रतियोगी साइट mycutebaby.in द्वारा हर माह क्यूट बेबी फ़ोटो कांटेस्ट कराया जाता है जिसमे अक्टूबर माह में झारखंड की बेटी ईशी आराध्या ने भी अपनी दावेदारी पेश की है, जिसे लोगो ने भरपूर मात्रा में प्यार स्नेह देकर तक़रीबन 14000 वोट देकर देशभर के हज़ारों प्रतिभागियों के बीच टॉप 5 के काफ़ी क़रीब पहुँचा दिया है। लोगो का प्यार जिस तरीके से ईशी आराध्या को वोट के जरिये प्राप्त हो रहा है वो देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि इस बार का cute baby contest झारखंड के राँची ज़िले की ये प्यारी से गुड़िया अपने नाम कर लेगी।
यह प्रतियोगिता एक महीने का होता है जिसमे लगातार वोट किया जाता है, वोटिंग लाइन्स 8 नवंबर तक खुली रहेगी तब तक हर आधे घंटे में वोट करने का ऑप्शन आता है।
आपको बताते चलें कि ईशी आराध्या महज 6 महीने की प्यारी सी बच्ची है, उनके पिता अभिनव भगत व माता दीप्ति भगत ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनकी बेटी को लोगो ने इतना प्यार व स्नेह बरसाया है कि देशभर के हजारों बच्चों के बीच होने वाले इस प्रतियोगिता में आज ईशी आराध्या टॉप 5 के क़रीब तक पहुँची है साथ ही यह विश्वास है कि अगर इसी तरह निरंतर उनकी बेटी को वोट मिलता रहे तो वह इस कांटेस्ट की विनर बनकर उभरेगी। फिलहाल उनके माता पिता एवं समस्त परिवार के लोग ईशी आराध्या को मिल रहे प्यार व समर्थन को देखकर अभिभूत हैं और उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है साथ ही वे सबको शुक्रिया अदा करते हुए यह अपील कर रहे हैं कि लोग इसी तरह उनकी बेटी को वोट देते रहें और कांटेस्ट का विनर बनाएं।
जैसे जैसे ईशी आराध्या जीत के क़रीब पहुँच रही है वैसे वैसे पूरे क्षेत्र में वोट फॉर ईशी आराध्या के नाम पर वोटिंग कैंपेन चलाया जा रहा है, अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार वोटिंग कैंपेन चलायी जा रही है।
अगर आप भी इस प्यारी सी बच्ची को अपना वोट देकर इसे जिताना चाहते हैं तो यहाँ दिये लिंक https://mycutebaby.in/contest/participant/651a5ef3da14c?utm_medium=l_10_23 पर क्लिक कर के 8 नवंबर तक हर आधे घंटे में वोट कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो यहाँ दिए गए बारकोड को स्कैन कर के भी वोटिंग कर सकते हैं।

