उपायुक्त ने बटन मशरूम का उत्पादन करने की दिशा में कार्य योजना बनाने की कही बात वहीं बायोफ्लॉक तकनीक को बढ़ावा देने पर भी दिया बल
उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी, डिस्टिक हॉर्टिकल्चर ऑफीसर व जेएसएलपीएस के डीपीएम संग बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की.सर्वप्रथम उन्होंने कृषि पदाधिकारी से जिले की वर्तमान स्थिति के विषय पर चर्चा की.कृषि पदाधिकारी ने उपायुक्त को संभावित सुखाड़,धान व मक्के की खेती से अवगत कराया. उपायुक्त श्री रंजन ने कृषि पदाधिकारी को जिले में कौन सा फसल का कितना उत्पादन होता है इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया.इसी तरह उन्होंने डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर से उनके द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकरी ली.उन्होंने हॉर्टिकल्चर ऑफिसर को जेएसएलपीएस के डीपीएम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया.उन्होंने जिले में बटन मशरूम का उत्पादन करने की दिशा में संबंधित पदाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करने व उसे अमली जामा तक पहुंचाने पर बल दिया.इसी क्रम में उन्होंने मत्स्य विभाग के भी समीक्षा की.उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से तालाबों की संख्या, मछली उत्पादन का लक्ष्य, सप्लाई सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली. उन्होंने बीज वितरण,केज हाउस, पोर्टेबल हैचरी,एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए.उन्होंने सदस्य पदाधिकारी को जिले में बायोफ्लॉक तकनीक को बढ़ावा देने व इसके मदद से अधिकाधिक मछली का उत्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया.मौके पर उपरोक्त के अलावा विभिन्न यंग प्रोफेशनलस उपस्थित रहे.