संवाददाात, रांची : साई सेवाश्रम ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के कई क्षेत्रों में दिव्यांग, कुष्ठ रोगी और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, चीनी, मिक्स मसाला, हल्दी पाउडर, चना, सोयाबीन बरी, साबुन, सर्प, चूड़ा, चायपति, माचीस, मोमबत्ती, आलू, प्याज, सरसो तेल, नमक, बिस्कुट, मिक्चर समेत कई घरेलू उपयोग में आने वाली समाग्री का वितरण कार्य किया गया। यह खाद्य सामग्री प्राप्त करने वालों में नामकुम बाल्मीकि आवास, केतारी बागान, कड़रू, चुटिया आसपास के लोग शामिल है। इस अवसर पर 20 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। साई सेवाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित लाल ने कहा कि साई सेवाश्रम ट्रस्ट नियमित रूप से समाज के अंतिम पायदान पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य करता आ रहा है। यह कार्य निरंतर जारी है। खाद्य सामग्री वितरण के सहयोग में समाजसेवी रमेश शर्मा, शिवजीत कुमार, आरव राउत आदि का अहम योगदान रहा है।