पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट-प्रोफेनशल डेवलपमेंट प्रोग्राम विषय पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने कहा है कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी में की गई त्वरित कार्रवाई आपदा प्रबंधन का बेहतर उदाहरण है। आपदा प्रबंधन की रणनीतियां इससे सीखने की जरूरत है। अभियान निदेशक गुरुवार को बीएनआर चाणक्या में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के लिए आपदा प्रबंधन पर आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आज कार्यक्रम का दूसरा दिन था। श्री अबु इमरान ने कहा कि जिला की टीम प्रशिक्षणोपरांत अपने-अपने जिला में ऐसे प्रशिक्षण कराकर कर्मियों को दक्ष बनाएं, ताकि भविष्य की किसी भी चुनौतियों से सामना करने के लिए हम हमेशा तैयार रहें। प्रशिक्षण का विषय पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट-प्रोफेनशल डेवलपमेंट प्रोग्राम (पीएचईडीएम-पीडीपी) था। इस कार्यक्रम में चतरा, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, दुमका, गिरिडीह और पलामू के जिला सर्विलांस पदाधिकारी, जिला महामारी विशेषज्ञ सहित स्वास्थ्य, जिला पशुपालन, जिला आपदा प्रबंधन विभाग सहित मेडिकल कॉलेजों से एक-एक मेंटर भी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। यह प्रशिक्षण सभी मेडिकल कॉलेज के पीसीएम विभाग द्वारा भी मेंटोरिंग किया जा रहा है। जिससे की जिला स्तर पर आपदा के समय सफल कार्य योजना तैयार किया जा सके। प्रशिक्षण का आयोजन स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, गृह मंत्रालय, यूएस सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन, कंट्री ऑफिस और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिजास्टर मैनेजमेंट कोषांग की ओर से किया जा रहा है। अभियान निदेशक ने कहा कि इस प्रशिक्षण वंचित जिलों की भी ट्रेनिंग यथाशीघ्र कराएं। प्रतिभागियों से उन्होंने कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में जाकर सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, सहिया को अपने स्तर पर प्रशिक्षण दें, जिससे कि कभी भी जिला/प्रखंड स्तर पर आपदा के समय में हमारे चिकित्सकीय दल तत्काल जो जरूरी इलाज है वो कर सकें। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ राजीव शर्मा, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ चंद्र किशोर शाही, डॉ कमलेश कुमार, पशुपालन निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ बिपिन खलखो, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत कुमार सिंह, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के मेंटर डॉ मुजफ्फर अहमद, आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव राकेश कुमार, डॉ प्रवीण कर्ण, डॉ राजू थापा सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर एक डेमो भी दिया गया।