o एनएचएम के नर्सिंग सेल, ईसीएचओ इंडिया और झारखण्ड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के सहयोग से प्रारंभ किया गया है।


o
माउथ कैंसर की रोकथाम, पहचान और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखण्ड की नर्सों के लिए वर्चुअल मोड में कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम गुरूवार को रांची सदर अस्पताल परिसर के झारखण्ड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल से प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नर्सिंग सेल, ईसीएचओ इंडिया और झारखण्ड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के सहयोग से प्रारंभ किया गया है। पहले बैच में 90 नर्सों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम तीन महीने में वर्चुअल मोड में पूरा होगा, जिसमें डेढ़-डेढ़ घंटे के कुल छः सेशन होंगे। ओरल कैंसर], डायग्नोसिस, स्क्रीनिंग सहित अन्य प्रमुख बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत नर्सों को ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि मुंह के कैंसर की रोकथाम में मदद मिल सके।
कार्यक्रम में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सी के साही ने कहा कि माउथ कैंसर की बीमारी का जिस तरह से प्रसार हो रहा है, उसके नियंत्रण के लिए ऐसे कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे। समय रहते कैंसर जैसी बीमारी का पता लग जाने से उसके प्रभाव को रोकने में मदद मिलती है। राज्य के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत नर्सों को प्रशिक्षित करने से इस बीमारी से निपटने में एक बड़ी फौज तैयार होगी। नर्सों के लिए यह कार्यक्रम बहुपयोगी साबित होगा। आमजनों को भी इससे काफी सहायता मिलेगी। मौके पर नर्सिंग कोषांग के प्रभारी डा बीरेन्द्र कुमार सिंह, आईईसी कोषांग प्रभारी डॉ लाल माझी, झारखण्ड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल की रजिस्ट्रार कल्पना कुमारी, नर्सिंग सेल सेल से उषा राय, एकता शबनम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नर्सिंग सेल की प्रोग्राम कार्डिनेटर जोसली जॉन द्वारा ओरल कैंसर पर केस प्रजेंटेशन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *