डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल कडरू में आज नर्सरी ,एल के जी, यूकेजी,वर्ग एक तथा दो के अभिभावकों के लिए समन्वयन कार्यक्रम का आयोजन किया। सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह विद्यालय के प्राचार्य एम०के० सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिक्षिका अर्पणा सिंह ने इस अवसर पर अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे निरंतर बच्चों की डायरी की जांच करें। विद्यालय या शिक्षक द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
वरिष्ठ शिक्षक नागेंद्र झा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखें। एक निश्चित समय तक स्वयं और बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें।
सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह विद्यालय के प्राचार्य श्री एम के सिन्हा ने कहा कि व्यक्ति को संस्कार घर से मिलते हैं लेकिन विद्यालय में उसे और संस्कारित किया जाता है। श्री सिन्हा ने कहा कि समय, परिस्थिति और स्थान के अनुसार उद्देश्य बदलते रहते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों में भारतीय संस्कार भरें। उन्हें भारत की गौरवमयी संस्कृति और संविधान की जानकारी दें। सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है और इसमें सफल होने के लिए ‘कंफर्ट जोन’ (सुविधा क्षेत्र) से बाहर निकलने की जरूरत है।
श्री सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवी स्पोर्ट्स को अब खेल और युवा मामले विभाग से सीधा संबंधन मिल गया है और डीएवी स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी सीधे देश के लिए चुने जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि डीएवी स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल जीतनेवाले खिलाड़ियों को महात्मा हंसराज दिवस 20.04.2024 को पानीपत में सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने अभिभावकों से अच्छी पेरेंटिंग करने के लिए आग्रह भी किया।
मौके पर एस के राणा,एन झा,पी एन झा, संजय सिंह ,विनीता वर्मा, अर्पणा सिंह,प्रिया राहा,मेनका रंजन,जयीता नियोगी, ज्योति समेत कई अन्य शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *