Post navigation जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय, रांची विश्वविद्यालय परिसर में सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरना नवयुवक संघ,केंद्रीय समिति के तत्वधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अप्रैल 2024 को दीक्षांत मंडप , रांची विश्वविद्यालय, रांची परिसर में संघ द्वारा सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में संघ द्वारा प्रकाशित सरना फूल पत्रिका का भी लोकार्पण किया जाएगा। आप रचनाकारों से निवेदन है कि सरना फूल पत्रिका में प्रकाशनार्थ रचना 25 मार्च 2024 तक भेजने या 7667344420 ,9334907447 मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करने की कृपा करेंगे।जिनकी विशेष सामग्रियां आदिवासी जीवन शैली, इतिहास, धर्म, कला,साहित्य, शैक्षिक, आर्थिक, समाजिक,सांस्कृतिक एवं समसामयिक पहलुओं पर प्रकाश डालती हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस समारोह में पांच लोगों को संघ द्वारा “सेवा सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। अगला बैठक 17-03-2024 को 13 आर०आई०टी०भवन कचहरी परिसर रांची में रखा गया है।इस बैठक में डॉ.हरि उरांव, बिरंद्र उरांव, जोहे भगत, डॉ० बंदे खलखो , पंकज कुजूर , सुखराम उरांव, जगदीश उरांव, गणेश उरांव, फूलदेव उरांव लक्ष्मण उरांव, प्रियंका कुमारी एवं कृष्णा उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिलान्यास के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नाराज़ पुंदाग कृष्णापुरीवासियों ने किया सड़क जाम, धरने पर बैठे