रांची गोशाला में पौधरोपण

आज रांची गौशाला में पौधरोपण (सुकुरहुट्टु प्रखंड ) कांके के प्रांगण में आवरण संस्थान के मुरारी अग्रवाल सरोज अग्रवाल ने अपने जन्मदिन व अपनी बहन सुमन बजाज के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर राकेश सुलतानिया, अशोक कुमार अग्रवाल प्रांत सह-सेवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद, राजेन्द्र प्रसाद सिंह मुंडा रांची विभाग सेवा प्रमुख, कैलाश कुमार केशरी अध्यक्ष रांची महानगर, नीलेश अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, विनोद पोद्दार, पुष्पा पोद्दार, नरेन्द्र कुमार, प्रसेनजित सरकार ने 50 फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण नरेन्द्र कुमार के देख-रेख किया.

वैवाहिक वर्षगांठ और जन्मदिन के मौके पर रांची गोशाला में पौधरोपण


सेवा विभाग विश्व हिन्दू परिषद झारखंड के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया की हम रोज प्रकृति से सब कुछ पाते हैं अतः हमारा भी कर्तव्य है कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए हम जगह-जगह वृक्ष लगाएं. हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाए, उनकी सुरक्षा की और आज हम सब उनसे फल प्राप्त कर रहे हैं. पर्यावरण की सुरक्षा और वृक्षारोपण आनेवाली पीढ़ियों को न केवल प्राकृतिक आपदाओं से बचाएगी वरन शुद्ध हवा और जल संरक्षण के साथ साथ मधुर फल भी प्राप्त होंगे.


कैलाश केसरी ने कहा कि हिन्दू समाज सदैव प्रकृति का उपासक रहा है. इस परम्परा को सबल बनाने के लिए आज के समय की आवश्यकता है कि हम सब अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक पर्वो उत्सवों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और प्राकृतिक संतुलन बनाने में सहयोग करें.”पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जाति की सुरक्षा है.

वैवाहिक वर्षगांठ और जन्मदिन के मौके पर रांची गोशाला में पौधरोपण

वैवाहिक वर्षगांठ और जन्मदिन के मौके पर रांची गोशाला में पौधरोपण

वैवाहिक वर्षगांठ और जन्मदिन के मौके पर रांची गोशाला में पौधरोपण

भविष्य में एक भी बच्चा ऐसा न हो जिसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना हो- डॉ.रामेश्वर उराँव, मंत्री ने अभियान रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *