जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सिमडेगा में जिला निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरुरतमंदों तक पहुंच  सके। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने इन्हें सही तरीके से और समय पर  पूरा करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त अजय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025 के लिए झारखंड के डॉ बीरेन्द्र महतो का चयनरांची : झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला व नागपुरी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टीआरएल संकाय, रांची विश्वविद्यालय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो का चयन “डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025” के लिए किया गया है. फतेहाबाद, आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को इस सम्मान से डॉ महतो को सम्मानित किया जायेगा.डॉ महतो ने बताया कि बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.