Post navigation अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में 64 बन्दी चिन्हित मेदिनीनगर, अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी की बैठक पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में बुधवार को हुई। बैठक में 64 बन्दियों को चिन्हित किया गया। उक्त आशय की जानकारी पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अंडर ट्राइब रिव्यू कमेटी की पहली बैठक चार अक्टूबर को हुआ था।वही दूसरी बैठक 11 अक्टूबर बुधवार का वर्चुअल मोड में हुई। जिसमें अब तक कुल 64 बन्दियों को चिन्हित किया गया हैं।जिनमें जमानत के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल 13 कैटेगरी में बन्दियों को चिन्हित किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि यह अभियान नालसा के द्वारा स्पेशल यूटीआरसी कैंपेन के नाम से पूरे भारत में चलाया जा रहा है। इस अभियान से अंडर ट्रायल बन्दियों को जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में पलामू के प्रधान जिला में सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव,उपायुक्त , शशि रंजन ,पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन, जेल अधीक्षक व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अर्पित श्रीवास्तव शामिल मीटिंग में शामिल थे। परिश्रमी हैं आदिवासी समाज की महिलाएं – राज्यपाल