झारखण्ड राज्य जलछाजन मिशन अंतर्गत झारखंड जलछाजन योजना की समीक्षा
स्वीकृत योजनाओं को ससमय पूरा करें: सचिव, ग्रामीण
दिनांक 18.06.2023 को श्री चन्द्रशेखर, सचिव ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में एफ० एफ० पी० भवन के सभागार में झारखण्ड जलछाजन योजना (JJY) का समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में श्रीमती राजेश्वरी बी० मनरेगा आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी , झारखण्ड राज्य जलधाजन मिशन ने सभी जिलों के जिला तकनीकी विशेषज्ञ, WCDC एवं सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष, सचिव, WDT Engineer के साथ परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
झारखण्ड जलछाजन योजना अंतर्गत कुल 28 परियोजनाओं के विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) की प्रशासनिक स्वीकृत दी जा चुकी है। उक्त परियोजना अंतर्गत NRM, Capacity Building. Livelihood. Horticulture/ Agro-forestry / Crop Demonstration अंतर्गत सभी अवयवों को समीक्षा किया गया।