महिलाओं के संबल, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिये काम करता रहेगा अखिल भारतीय महिला सम्मेलन
42 वर्ष बाद अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का चुनाव 12 अक्टूबर को
रांची 11 अक्टूबर. स्वर कोकिला और महिला नेत्री सरोजिनी नायडू द्वारा 100 वर्ष पहले स्थापित अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की बरियातू इकाई का चुनाव 42 साल बाद कल बृहस्पतिवार 12 अक्टूबर को आयोजित किया गया है.चुनाव की प्रक्रिया पूर्वाह्न 10:00 बजे से कमरा संख्या 38, आरोग्य भवन, बरियातू रोड में शुरू होगी। चुनाव के लिए उम्मीदवारों से नामांकन प्रातः 10 से 11 के बीच लिया जाएगा। 11:00 से 12:00 के बीच नाम की स्क्रुटनी (नामांकन की जांच ) की जाएगी। 12:00 से 1:00 बजे के मध्य में नाम वापस लेने का समय दिया जाएगा। दोपहर 2:00 बजे से 4:00 तक मतदान होगा। 4:00 बजे से मतगणना एवं 5:00 बजे परिणाम की घोषणा की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सम्मेलन की चार राज्यों की जोनल प्रमुख सह चुनाव अधिकारी श्रीमति ज्योत्सना कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय महिला सम्मेलन महिलाओं को संबल प्रदान करने, उनके सशक्तिकरण तथा उनकी आत्मनिर्भरता के लिये हर पल समर्पित है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के बल पर ही देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की पूरी कोशिश है कि वंचित तबके एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं को मुख्य धारा में लाया जाये.
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का चुनाव 42 साल के बाद 12 अक्टूबर को बरियातू में आयोजित किया गया है जिसमें सभी सदस्य शामिल होंगी.