इंडियन रोटी बैंक ने बांटा स्वतंत्र रूप से भोजन, दीपक तिवारी ने कहा सेवादारी की है पूरी आजादी

अपने मिशन में जुटी इंडियन रोटी बैंक का भोजन-राशन वितरण अनवरत जारी है। हर कोई आजादी का पर्व अपने अपने अंदाज मना रहा है। ऐसे में सेवा के कार्य में अव्वल इंडियन रोटी बैंक पीछे कैसे रहे। अपने सेवादार साथियों के साथ आजादी के दिन एवं रात को हर नागरिक के लिए खास बनाने में जुटी है। मध्य रात्रि में आईआरबी टीम पलामू मुख्यालय में घूम घूमकर रोटी खिलाने का काम कर उत्साहित हो रही है। राष्ट्रीय उप-प्रभारी दीपक तिवारी के निर्देशन में प्रदेश संयोजक साहेब सिंह नामधारी के देखरेख में झारखंड के डालटनगंज स्टेशन पर जरूरतमंदों, असहायों, गरीब-गुरबों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान वाहन खड़ी कर भोजन देने के बजाय उन्हें खुद से भोजन जरूरत के मुताबिक लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया। मौके पर इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक साहेब सिंह नामधारी ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक का सपना, भूखा ना सोए कोई अपना है। दिन में तो किसी तरह लोग पेट भर लेते हैं परंतु रात्रिकालीन में स्टेशन, बस अड्डा, रिक्शा स्टैंड में सैकड़ों लोग भूखे पेट सोते हैं, जिन्हें भोजन वितरण करने से सेवा कार्य करना संतोषजनक होता है। आजादी के अमृत काल में स्वतंत्र रूप से भोजन लेने की इंडियन रोटी बैंक की टीम की ओर से आजादी है। वहीं इंडियन रोटी बैंक परिवार ने सेवा भाव रखने वाले नागरिक से शादी, बर्थडे पार्टी, अन्य कार्यक्रम में बचे हुए शुद्ध भोजन वितरण करने वालों के लिए आगे आने का आह्वान किया। जिसके लिए मोबाइल नंबर 7903901312 पर संपर्क किया जा सकता है। साहेब सिंह नामधारी ने बताया कि आईआरबी टीम गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।
वहीं राष्ट्रीय उप-प्रभारी दीपक तिवारी ने कहा कि इंडियन रोटी बैंक की सेवा कार्य झारखंड सहित देश भर में लगातार जारी है। हमारे उद्देश्य की पूर्ति के लिए इंडियन रोटी बैंक का सेवादल कार्यरत है। जिनपर देशवासीयों को गर्व करना चाहिए। इंडियन रोटी बैंक भोजन की संरक्षा एवं वितरण के लिए कृतसंकल्पित है, और सालों का अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *