न्याय विभाग कानूनी एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल एफसीयूनिवर्सिटी आफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, कांके रांची में राज्य स्तरीय नागरिक केंद्रित सेवा मेला एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत के गणतंत्र के 75 वे वर्ष को मनाने के उपलक्ष्य में हमारा संविधान हमारा सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसका मुख्य आकर्षण जन सेवा जनता के द्वार पर केंद्रित रहा। इस राज्य स्तरीय टेली लॉ कार्यशाला सह मेला के आयोजन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सीएससी के राज्य प्रमुख एवं एजुकेशन टीम के द्वारा किया गया। सीएससी राज्य स्तरीय टीम एवं कॉलेज के छात्रों के द्वारा मेले में स्टाल एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें स्वागत अभीभाषण सीएससी के राज्य प्रमुख श्री अरुण बनर्जी के द्वारा दिया गया। जिसमें यह बताया गया कि सीएससी के माध्यम से न्याय विभाग, कानूनी एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक टेली लॉ के माध्यम से आम जनों को मुफ्त कानूनी सलाह की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिससे सुदूरवर्ती आम जनों को अपने रोजमर्रा की समस्याओं के निदान के लिए कानूनी परामर्श उनके अपने ही गांव में अवस्थित सीएससी सेंटर के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इस सेवा का मूल मंत्र ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त कुरीतियों एवं अन्य शोषणात्मक रवैया से आम जनों को निजात दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया का शरण लेने संबंधी जानकारी प्रदान करना है। जिससे उन्हें शहरों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी एवं इस प्रक्रिया में होने वाले अनावश्यक खर्चे से भी वह बच सकेंगे। भारत सरकार के न्याय मंत्रालय विभाग की यह पहल निश्चित रूप से आम जनों के लिए बहुत ही सहज एवं फायदेमंद सेवा के रूप में लाई गई है। इसीलिए आज की आयोजन का मुख्य आकर्षण है जन सेवा जनता के द्वार ताकि जनता तक यह संदेश पहुंच सके कि उन्हें न्यायिक सेवा प्रदान के लिए सरकार उनके द्वार तक सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है और कार्य कर रही है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सीएससी टीम के द्वारा हमारा संविधान हमारा सम्मान विषय पर ऑडियो विजुअल प्रस्तुति दिखाई गई। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों के द्वारा संथाली भाषा में राज्य स्तरीय बुकलेट जारी की गई। तत्पश्चात नेशनल यूनिवर्सिटी आफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के रजिस्टर डॉ संगीता लाहा, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के अपर सचिव श्री धीरज रंजन एवं सचिव राकेश रंजन का अभिभाषण हुआ। कार्यक्रम में नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ कौशिक बागची मुख्य रूप se शामिल थे l CSC-SPV झारखंड के राज्य प्रमुख श्री अरुप बनर्जी के द्वारा पंच प्राण शपथ आयोजित कराई गई एवं स्टेट सीएससी टीम की ओर से एजुकेशन प्रमुख श्री अनुपम उपाध्याय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। तत्पश्चात सीएससी टेली लॉ टीम के द्वारा टेक्निकल ट्रेनिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें टेली लॉ एवं न्याय सेतु के बारे में जानकारी प्रदान की गई। आयोजन की अंतिम कड़ी में मौके पर उपस्थित सीएससी टीम की ओर से सभी जिले से आए सीएससी संचालकों के द्वारा चर्चा में भाग लिया गया एवं सभा का समापन सीएससी राज्य स्तरीय टीम के श्री रवि कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।