रांची जीपीओ में लगी भगवान श्रीराम के डाक टिकटों की प्रदर्शनी, विश्वभर में श्रीराम पर जारी डाक टिकट है उपलब्ध22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है जिसको लेकर पूरा देश राममय है। प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रांची जीपीओ के फिलाटेली ब्यूरो में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से संबंधित डाक टिकट एवं विशेष आवरण की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में भगवान राम से संबंधित समस्त विश्व के डाक टिकट की  प्रदर्शनी लगी हुई है l इस डाक टिकट प्रदर्शनी में लगभग 21 से ज्यादा देश की डाक टिकट दिख गया है l डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड डाक परिमंडल के निदेशक  पंकज कुमार मिश्रा और रांची डाक मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक उदय भान सिंह ने किया l फिलाटेली ब्यूरो में भगवान श्री राम से आधारित 11 डाक टिकट मात्र 65 रुपये में आम जनता के लिए उपलब्ध है l डाक निदेशक  पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि डाक विभाग हमेशा डाक टिकट के माध्यम से देश और दुनिया की संस्कृति को संजोता रहा हैl  डाक टिकट ही एक ऐसा माध्यम है जिसे हम अपनी संस्कृति को अपने बच्चों को उपहार दे सकते हैं l

Byzindagijindabaad.com

Jan 21, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *