झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर कांट्रैक्टच्युल एसोसियेशन (JAPCA) की 31 जनवरी को ऑनलाइन संपन्न बैठक में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ०एस०के०झा ने कहा कि राज्य अधीनस्थ विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर का सरकार द्वारा शीघ्र नियमितीकरण किया जाना चाहिए। डॉ०झा ने बताया कि राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों की घोर कमी से जुझ रही है। राज्य में उच्च शिक्षा में कुल 4317 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 65% (2808) पद रिक्त पड़ा हुआ है। विभिन्न विश्वविद्यालयों से रोस्टर क्लियरेंस होने के बाद अगस्त, 2023 में मात्र 2404 पदों के लिए जेपीएससी में अधियाचना भेजी गई है। विडंबना यह है कि जिन पदों पर विगत सात वर्षों से 700 से अधिक नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं, उन पदों की भी अधियाचना भेज दी गई है। जबकि एक कल्याणकारी राज्य में, वर्षों से कार्यरत नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पहले कल्याणकारी नीति निर्माण करते हुए सभी को नियमित किया जाना चाहिए।

संघ के केंद्रीय सचिव डॉ०ब्रह्मानंद साहू ने कहा कि नैक ग्रेडिंग के लिए 75 प्रतिशत नियमित शिक्षकों का होना अनिवार्य कर दिया गया है,ऐसे स्थिति में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर का नियमितीकरण कर शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर की जा सकती है। इस हेतु इन शिक्षकों का नियमितीकरण करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

संघ के केंद्रीय कोषाध्यक्ष डॉ०सुमंत कुमार ने कहा कि राज्य में 1978,1980 तथा 1982 में सिर्फ 18 महीने तथा 24 महीने कार्य करने पर अस्थाई शिक्षकों का नियमितीकरण किया गया था। वर्तमान में ऐसे शिक्षक सात वर्ष से कार्य कर रहे हैं। अतः नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर को अब रेगुलराइज करने हेतु सरकार को शीघ्र नीति निर्माण करना चाहिए।

संघ के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ० हरेंद्र पंडित ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूजीसी के अनुसार सहायक प्राध्यापक की आवश्यक अर्हता रखने वाले, विधिवत चुनकर सेवा में इतने लंबे समय से कार्यरत नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर को राज्य सरकार द्वारा अब नियमित किया जाना चाहिए। वर्तमान सरकार के पहले कार्यकाल में ही इस बात की अपेक्षा सरकार से थी, क्योंकि चुनाव पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था।
इस बैठक में झारखंड भर से करीब दो सौ शिक्षकों ने बारी बारी से भाग लिया और सरकार से सभी के नियमितीकरण की मांग की। बैठक में मुख्य रुप से डाॅ०सी०डी०मुंडा, डॉ०प्रभाकर कुमार, डॉ०अजयनाथ साहदेव, डॉ०अजीत हांसदा, डॉ०तेतरु उरांव, डॉ०अवन्तिका कुमारी, डॉ०सोयब अंसारी, डॉ०वासुदेव प्रजापति,डॉ०चंद्रकांत कमल, डॉ ०मुकेश कुमार, डॉ०अन्नपूर्णा झा, डॉ०ललिता सुंडी, डॉ०पुष्पा तिवारी, डॉ०अंजना सिंह डॉ०दीपक कुमार, डॉ०लक्ष्मी कुमारी सहित सैकड़ों नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर ने सीधे स्वर में सरकार से नियमितीकरण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

‌झारखण्ड राज्य घासी समाज संघ की बैठक सम्पन्न, केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ रीझु नायक ने कहा -घासी समाज को शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकतारांची : आज दिनांक 02/03/25 को झारखण्ड राज्य घासी समाज संघ की बैठक ऑक्सीजन पार्क, मोराबादी में डॉ. रीझु नायक की अध्यक्षता में केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन मजबुती, सदस्यता अभियान, जिला व प्रखंडावार अगियान चलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सामाजिक, राजनितिक, शैक्षणिक, आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से समाज के लोगों को सशक्त बनाने पर गहन विचार मंथन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से आगामी 9 मार्च को संघ द्वारा फगुवा मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। डॉ. रीझु नायक ने कहा कि घासी समाज को शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को विकास की मुख्यधारा में ला सकता है।बिनिता नायक ने कहा कि आधी आबादी को अधिक से अधिक समाज में जोड़ कर संगठन को मजबुत बनाना है। शांति देवी ने कहा कि शहर से गाँव के प्रबुद्ध जनों को साथ मिलकर चलने की जरूरत है। संदीप टाइगर ने कहा कि युवा ही इतिहास बनाते हैं, इसलिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है।संचालन अधिवक्ता सोनी नायक एवं धन्यवाद डॉ. इन्द्रजीत नायक ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार नायक, किरण नायक, नामक मुकुल नायक, विनिता पाठक नायक, मुकेश नायक एवं सुरेश नायक शामिल थे।