मोर अठरा साल होय गेलक रे गाना से झारखंड के गली गली तक अपनी पहचान बनाने वाले और वर्तमान में आधुनिक नागपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रमन गुप्ता आज हर झारखंडियों के दिलों में राज करते हैं। चाहे झारखंड हो या बंगाल, बिहार, ओड़िसा या मुंबई नगरी हर जगह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सुपरस्टार कलाकार रमन गुप्ता ने My Cute Baby Contest की प्रतिभागी ईशी आराध्या के लिए वोट अपील की है, उन्होंने एक वीडियो मैसेज के ज़रिए अपने चाहने वालों से अपील की है कि जितना ज़्यादा हो सके ईशी आराध्या को वोट करें ताकि वो इस प्रतियोगिता की विनर बन सके।
दरअसल अभी तक ईशी आराध्या को 25000 से भी अधिक वोट पाकर देशभर के प्रतिभागियों के बीच 6ठे स्थान पर काबिज है, लगातार मिल रहे वोटों को देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि इस बार का cute baby का ख़िताब झारखंड के राँची ज़िले की ये प्यारी सी गुड़िया अपने नाम कर लेगी।
आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता एक महीने का होता है जिसमे लगातार वोट किया जाता है, वोटिंग लाइन्स 8 नवंबर तक खुली रहेगी तब तक हर आधे घंटे में वोट करने का ऑप्शन आता है।
अगर आप भी इस प्यारी सी बच्ची को अपना वोट देकर इसे जिताना चाहते हैं तो यहाँ दिये लिंक https://mycutebaby.in/contest/participant/651a5ef3da14c?utm_medium=l_10_23 पर क्लिक कर के 8 नवंबर तक हर आधे घंटे में वोट कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो यहाँ दिए गए बारकोड को स्कैन कर के भी वोटिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *