करम पूजा महोत्सव को लेकर केंद्रीय सारना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिषद रांची में हुई बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सारना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने किया बैठक में करम पूजा महोत्सव 2023 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया एवं समिति द्वारा निम्नलिखित तिथि को करम महोत्सव मनाने की घोषणा की गई दिनांक 25 सितंबर 2023 भादो एकादशी शुक्ल पक्ष को उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे से पूजा दिनांक 26 सितंबर 2023 द्वितीय को परना एवं दिनांक 27 सितंबर 2023 तृतीया को विसर्जन कार्यक्रम होगा केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है इस त्यौहार को आदिवासी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं उन्होंने सरकार से करम पर्व में तीन दिनों की राजकीय अवकाश घोषणा करने कि मांग किया।अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि करम पर्व में लोग अच्छी फसल होने एवं गांव घर परिवार में सुख शांति बने रहे इसकी कामना करते हैं केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने सरकार से मांग किया है की करम पर्व एवं शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की साफ सफाई बिजली पानी व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है मौके पर महासचिव संजय तिर्की अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा विनय उरांव सहाय तिर्की विमल कच्छप बना मुंडा दीपक जायसवाल भुनेश्वर लोहरा एवं अन्य शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025 के लिए झारखंड के डॉ बीरेन्द्र महतो का चयनरांची : झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला व नागपुरी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टीआरएल संकाय, रांची विश्वविद्यालय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो का चयन “डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025” के लिए किया गया है. फतेहाबाद, आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को इस सम्मान से डॉ महतो को सम्मानित किया जायेगा.डॉ महतो ने बताया कि बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.