जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  शशि रंजन की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी,यूआईडी, मोबाइल टावर कनेक्टिविटी आदि मामले को लेकर समीक्षा बैठक हुई.बैठक में उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर को सभी इनएक्टिव VLE को प्रशिक्षित करने तथा जिले के सभी पंचायत भवन में शत प्रतिशत प्रज्ञा केंद्र संचालन का निर्देश दिया ।उपायुक्त ने यूआईडी के डीपीओ यूआईडी को जिले में आधार का कवरेज  शत-प्रतिशत करने पर बल दिया.उन्होंने झारसेवा से जारी होने वाले प्रमाणपत्रों को ससमय जारी करने हेतु निर्देश दिये.साथ ही जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सभी पंचायत सेवक को जन्म,मृत्यु एवं  मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का प्रखंडवार प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु कहा तथा जिले में कार्यरत सभी पदधिकारी एवं कर्मियों को अनिवार्य रूप से मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने हेतु निदेश दिया। जिला उपायुक्त-सह-अध्यक्ष DeGS शशि रंजन के अलावे सचिव-सह-जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह,सामान्य शाखा प्रभारी रश्मि ,सिविल सर्जन सहित आईटी विभाग से जुड़े डी पी ओ यूआईडी, ई डी एम,लाइब्रेरियन, सीएससी मैनेजर सहित सभी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025 के लिए झारखंड के डॉ बीरेन्द्र महतो का चयनरांची : झारखंड में लुप्त होती कठपुतली कला व नागपुरी भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए टीआरएल संकाय, रांची विश्वविद्यालय के नागपुरी विभाग के प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो का चयन “डॉ भीमराव अंबेडकर राष्ट्र गौरव अवार्ड – 2025” के लिए किया गया है. फतेहाबाद, आगरा में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को इस सम्मान से डॉ महतो को सम्मानित किया जायेगा.डॉ महतो ने बताया कि बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के मुख्य अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.