*
एन. ई. पी.(राष्ट्रीय शिक्षा नीति) की तीसरी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स तथा डी. ए. वी.कपिलदेव पब्लिक स्कूल, कडरू के संयुक्त तत्वावधान में कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रांची के 23 सीबीएसई स्कूलों ने भाग लिया । बच्चों में कला के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा शिक्षा में कला को समेकित करने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य श्री एमके सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में जी-20 की थीम वन अर्थ,वन पर्सन और वन फ्यूचर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सीखने का नाम है। हमें रोज नई-नई चीजें सीखनी चाहिए सीखी गई विद्या का प्रयोग सामाजिक जीवन में दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिएटिविटी से सोच बढ़ती है और इससे व्यक्ति सीखता है।अपनी कार्यकुशलता को हम जितना बढ़ा सकते हैं ।उतना हमारे जीवन के लिए अच्छा होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट सह जवाहर विद्यामंदिर के प्राचार्य समरजीत जाना ने जी ट्वेंटी का अर्थ समझाया तथा बताया कि यह किस प्रकार छात्रों से जुड़ा है और किस प्रकार आज प्रासंगिक है। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव शर्मा जी ने संविधान की प्रस्तावना को बच्चों के बीच में गाकर बतलाया कि हमारा भारत महान है । दूसरों का आदर करना और प्रणाम करना भारत की परंपरा रही है।सभी भारतवासियों में एक ही आत्मा बसती है इसलिए कोई ऊंचा और नीचा नहीं है।
रांची के वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर ने एकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म संप्रदाय के नाम पर भेदभाव से बचना चाहिए। बाद में अतिथियों ने सामूहिक रुप से प्रदर्शनी का मुआयना किया। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के सदस्य वीके पाठक ,पी सारंगी, विनीता वर्मा और विश्वनाथ चक्रवर्ती ने प्रदर्शनी को गौर से देखा और उसकी समीक्षा की। मौके पर स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कपिल देव गिरि, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल की प्रिंसिपल शमिता सिन्हा , डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एस के सिन्हा, डीएवी बारियातू के प्रिंसिपल वी के पांडेय और डीएवी खूंटी के प्राचार्य श्री टीपी झा उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित सभा का संचालन ऋषभ पांडेय, भूमिका जालान, आर्यमन साहू और आकांक्षा सिंह ने सम्मिलित रूप से किया।सभा के अंत में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र पूर्व आइएएस के के खंडेलवाल, प्राचार्य एम के सिन्हा और झारखंड साइको ग्राफी सोसाइटी के विकास कुमार ने सम्मिलित रुप से प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान dav कपिल देव की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग झलकियां भी प्रस्तुत कीं। उनके द्वारा प्रस्तुत है नृत्य सराहनीय रहे।
मौके पर एस के राणा, संजय कुमार सिंह ,पशुपतिनाथ झा, अशोक कुमार सिंह,उदय नाथ झा समेत कई शिक्षक मौजूद थे।