Post navigation राज्य स्तरीय टेली लॉ कार्यशाला सह मेला का हुआ आयोजन सरावगी और संकल्प रक्त सेवा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में राजीव सरावगी ने कहा – सभी को करना चाहिए रक्तदान। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में सरावगी और MTSECT (संकल्प रक्त सेवा) की ओर से सज्जन मेडिकल के प्रांगण में रक्तदान सह रक्तदान जागरूकता कैंप लगाया गया। राजीव सरावगी ने कहा की सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से हम जरूरत मंदो को जान बचा सकते हैं उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बढ़ चढ़कर कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी को रक्तदान के लिए आगे आने के लिए कहा, उन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। इस कैंप में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कई महिलाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। संकल्प रक्त सेवा की से श्री जी सी वर्मा जी, विद्या भूषण, अमर सिंह, अभिषेक, शिवांशु , संजीव सरावगी ने और सरावगी की ओर से सभी रक्तदाताओं को मेमेंटो प्रशस्ति पत्र आभार स्वरूप दिया। आज के दिन शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच महिलाओं की सहभागिता और नारी तू नारायणी motto को आगे बढ़ाना, रक्तदान के प्रति जागरूकता और थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया। शिवांशु ने बताया की संस्था हमेशा रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करती है और शिविर लगाती है। अभिषेक रंजन ने कहा की रक्तदान के लिए सभी को आगे चाहिए। अमर सिंह ने कहा रक्तदान जिससे लोगों की जान बचती है लोगों के जीवन में खुशियां उसके लिए हमें आगे आना चाहिए। सरावगी ने बताया की सज्जन मेडिकल 14 वर्षों से अपने सेवा दे रहा है, जरूरत पड़ने पर ये घर में भी मेडिसिंस डिलीवर करते हैं और इस कैंप के रूप में समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं जिससे हम जरूरत के समय हम लोगों के जीवन में खुशियां ला सकें, शिविर लगाने के साथ साथ जब भी किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तो संस्था उन्हें रक्त मुहैया कराने की हर संभव कोशिश करती है।इस कैंप में रक्तदान के लिए हेल्थ प्वाइंट हॉस्पिटल ब्लड बैंक का साथ रहा। इस शिविर में 40+ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी रक्तदाताओं, संजीव सरावगी, राजीव सरावगी, सौरव सरावगी, रोहित सरावगी, विकास सरावगी, अन्नू सरावागी, मनीषा सरावगी, रोहित आर्यन,विद्या भूषण, अभिषेक रंजन, अमर सिंह और शिवांशु का अहम भूमिका रहा।