जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सिमडेगा में जिला निगरानी एवं समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरुरतमंदों तक पहुंच सके। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने इन्हें सही तरीके से और समय पर पूरा करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त अजय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।