उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से मनरेगा अन्तर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या,मजदूरों की बकाया राशि,प्रधानमंत्री आवास,डोभा,आधार वेरिफिकेशन,जॉब कार्ड वेरिफिकेशन, बिरसा हरित ग्राम योजना,कुंआ निर्माण की प्रगति,प्रधानमंत्री पशुधन विकास योजना,जल समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,सोख्ता गड्ढा,रेन वाटर हार्वेस्टिंग,प्लेग्राउण्ड,दीदी बाड़ी योजना,आंगनबाड़ी केन्द्र,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास, सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन योजना,सहित अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की।

लक्ष्य के विरुद्ध कार्य नहीं किये जाने पर संबंधित बीपीओ का वेतन काटने के निर्देश

सर्वप्रथम उन्होंने मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए मनरेगा अन्तर्गत कार्य कर रहे मजदूरों के बारे में जानकारी लिया।मजदूरों का लंबित बकाया राशि,आधार वेरिफिकेशन, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी लेते हुए मनरेगा मजदूरों के लंबित बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया।डीसी ने प्लेग्राउंड की भी जानकारी ली।उपायुक्त ने प्लेग्राउंड में ड्रेसिंग रूम,शौचालय का निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान डीसी ने लक्ष्य के विरुद्ध कार्य नहीं किये जाने पर संबंधित बीपीओ का वेतन काटने के निर्देश दिये।

पशुपालन,गव्य विकास,मत्स्य डिपार्टमेंट की भी हुई समीक्षा

उपायुक्त ने सहकारिता,पशुपालन,गव्य विकास मत्स्य डिपार्टमेंट की भी समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने जिले के तालाबों में कैसे मछली उत्पादन को बढ़ावा देने है इसपर चर्चा की साथ ही केज कल्चर के माध्यम से मछली उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया।इसी तरह उन्होंने भूमि संरक्षण विभाग,कृषि विभाग,वन विभाग,भू-अर्जन विभाग,शिक्षा विभाग,आपूर्ति विभाग,समाज कल्याण विभाग,सामाजिक सुरक्षा,खेल व पर्यटन विभाग की भी समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,तीनों एसडीओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत सभी बीडीओ-सीओ उपस्थित रहे।

 

#Team PRD(Palamu)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *