पलामू उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन ने बुधवार को अनुकंपा समिति की बैठक की.उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कुल 17 आवेदकों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया.जिसमें सामान्य अनुकंपा के 16 मामले थे जबकि चौकीदारी का एक मामला शामिल था.बताते चलें कि आज की इस बैठक में कुल 21 मामलों की समीक्षा की गयी जिसमें सामान्य अनुकंपा के 20 मामलों की समीक्षा की गयी वहीं चौकीदारी से संबंधित एक मामले की समीक्षा की गयी.बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने एक-एक कर सभी आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और एनओसी समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर नियुक्ति के लिये आवश्यक व उचित कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया.मौके पर सिविल सर्जन, कोषागार पदाधिकारी,सहायक नगर आयुक्त,स्थापना उप समाहर्ता,उत्पाद अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.