पूर्व आयोजित कार्यक्रम के अनुसार आज पुनदाग थाना के पास “सड़क बनाओ आंदोलन” बैनर के तहत कृष्णा नगर कॉलोनी और Forest Research Centre Road पर बसे हुए मोहल्ला के करीब दो सौ से ज्यादा लोगों ने शांतिपूर्वक ढंग से आज धरना दिया।इस आंदोलन को लालगुटवा पंचायत और कटहल मोड़ इलाका के विख्यात समाजसेवी श्री प्रकाशलाल शाहदेव ने अपनी गरिमामय उपस्थित से न केवल लोगों का मनोबल बढ़ाया बल्कि अपनी ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया । उपस्थित लोगों ने सड़क के जर्जर अवस्था की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया और अपनी बातें रखी। “No Road No Vote” , “रास्ता नहीं तो सड़क नहीं”के नारे भी लगे। उन्होंने बड़ी ही गंभीरता से सबकी बातें सुनी और सड़क निर्माण में जो भी अड़चनें आ रही है उन्होंने अपने संबोधन में आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत तरीके से इसके निर्माण के लिए प्रयत्नशील होंगे। उन्होंने युवा वर्ग को इस तरह के आंदोलन से जुड़ने और समाज के विकास में भागीदारी बनने के लिए आवाहन किया।
आंदोलन में श्री श्रीकांत चतुर्वेदी, श्री विजय वर्मा, श्री पी सिंह श्री एस के सिन्हा, श्री एस सी माहातो,श्री राजेश जायसवाल श्री अरुण कुमार सिंह , श्री जनार्दन बैठा, श्री सुधीर टोप्पो ,भोला महतो समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *